0 मुम्बई-बैंगलोर के चार लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज

रायपुर। राजधानी में एक कारोबारों को फर्जी फर्म का ई मेल महंगा पड़ गया। ई मेल के झांसे में आकर कारोबारी ने 6,62,00,896 रूपए गवां दिए।

दरअसल यह घटना तीन साल पहले की है। लक्ष्मण बजाज ने इसकी रिपोर्ट पंडरी थाना में दर्ज कराई है। उसने बताया कि वह टिकरापारा में रहता है और इलेक्ट्रोनिक कारोबारी है। जिसका आफिस कांपा रोड एफ सी आई आफिस के पास मोवा में है। मार्च 2021 को सेक्टर-2, पी.डब्लू.डी. क्वार्टर्स, एच.एस.आर. बैंगलौर, एवं बी/702, 7वीं मंजिल, कनकिया वाल स्ट्रीट, अंधेरी कुर्ला रोड, चकला, अंधेरी (ईस्ट), मुम्बई के डायरेक्टर जुबिन पीटर एवं जोएल साबू के.ओ. नामक व्यक्ति के द्वारा ईमेल आया था। जिसमें फर्म को प्रोपाईटरशीप और डिलर नियुक्त की बात कही गई। लक्ष्मण प्रसाद उसके झांसे में आ गया। मेल में सहमती दे दी। तब जुबिन पीटर ,कार्तिक सिवन, अनुप पदमभान ,डेविड जैकब्स,साबू के.ओ. ने कान्फ्रेस काल कर कंपनी को बडी बडी इलेक्ट्रानिक सामान क्रय करने का आश्वासन दिया था। जिस पर लक्ष्मण बजाज उसकी बातों में आकर अगस्त.2021 में अपनी फर्म की बैंक खातों में अंतरित करना शुरू कर दिया।

सामान खरीदी के लिए भेज दिए रूपये

इस दौरान बजाज इलेक्ट्रानिक की ओर से लक्ष्मण प्रसाद ने सामान क्रय-विक्रय करने के बात पर आरोपी के खाता में 6 करोड़ 62 लाख 896 रूपए जमा करा दिए। इसके बाद आरोपी ने इलेक्ट्रानिक सामान नहीं भेजा। इस बारे में जानकारी लेने पर कंपनी को फोन किया गया, जिसमे डील निरस्त होने की बात कह कर इलेक्ट्रानिक सामान नहीं भेजा कहा गया। इस पर दिए गए पैसा वापस मांगने पर कंपनी की संम्पत्ति गिरवी रखकर पैसा देने का आश्वासन दिया। जिसके बाद अब तक आरोपी ने कोई भुगतान नहीं किया।

इस प्रकार इलेक्ट्रानिक सामाग्री सप्लाई करने के नाम पर विश्वास जीतकर जुबिन पीटर ,कार्तिक सिवन, अनुप पदमभान, डेविड जैकब्स, साबू के.ओ. ने कुल 6,62,00,896/- रूपये लेकर सामान नहीं भेज कर धोखाधड़ी कर दी। इसकी शिकायत लक्ष्मण बजाज ने कल शाम पंडरी थाना जाकर आरोपियों के खिलाफ धारा 420,409,120 बी, धोखाधड़ी एवं अमानत में खयानत मामला दर्ज कराया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर बताए गए मेल और खाता में हुए ट्रांजेक्शन के आधार पर मामले की जांचपड़ताल शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!