ग्वालियर। ग्वालियर में एसपी ऑफिस के ठीक पीछे पटेल नगर स्थित ‘द हीलिंग हैंड मसाज थैरेपी’ नामक स्पा और मसाज पार्लर पर पुलिस ने छापा मारा। पुलिस की छापेमारी में छह कॉल गर्ल समेत दस लोग पकड़े गए। इनमें दो ग्राहक भी शामिल थे, जो आपत्तिजनक अवस्था में पाए गए।

हर महीने बदल देते थे लड़कियों को

पुलिस की पूछताछ में यह जानकारी मिली कि कॉल गर्ल्स को मैनेजर दिल्ली से लाकर ग्वालियर में एक महीने के कॉन्ट्रैक्ट पर काम पर लगाता था। इन कॉल गर्ल्स को एक कस्टमर से एक हजार रुपए मिलते थे। एक महीने के बाद इन्हें बदल दिया जाता था।

अड्डा बदलने वाला था मैनेजर

पुलिस जांच में यह सामने आया कि ग्वालियर में चार महीने से यह रैकेट चल रहा था। पकड़ा गया मैनेजर कुछ ही दिनों में यह अड्डा बदलने वाला था, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने रेड कर दी। इस रैकेट में दिल्ली, बंगाल, यूपी के आगरा और मथुरा, साथ ही ग्वालियर की लड़कियां भी शामिल थीं।

जांच में मिलीं आपत्तिजनक चीजें

पुलिस आरोपी लड़कियों और लड़कों को लेकर वापस स्पा सेंटर पहुंची जहां दोबारा से अपनी जांच पड़ताल में काफी बड़ी संख्या में कंडोम, यूज्ड कंडोम समेत काफी अपत्तिजनक चीजें मिलीं। कहने को तो ये मूल रूप में फैमली सैलून था लेकिन पुलिस को चार बेड मिले हैं।

हर रुम में लगे हुए थे सीसी कैमरे

यहां हर रूम में सीसीटीवी कैमरा लगे हुए हैं। उस हिसाब से ये भी कहा जा सकता है, जिस व्यक्ति ने इस सेंटर की सेवाएं ली है, अब उसके अपत्तिजनक वीडियो इस सेंटर के पास हैं। जो उसको आगे ब्लैकमेल भी कर सकते हैं।

You missed

error: Content is protected !!