जगदलपुर। बस्तर पुलिस ने करकापाल निवासी अर्चना घोष की हत्या के मामले को महज 48 घंटों में सुलझा लिया। 1 जनवरी 2025 की रात को अर्चना घोष की लाश उसके बेडरूम में पाई गई थी, जिससे यह मामला अंधे कत्ल जैसा प्रतीत हो रहा था। बस्तर पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व में जांच टीम ने मामले को गंभीरता से लिया और 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल नंबरों की जांच कर आरोपियों की पहचान की।
स्टाफ निकला मास्टर माइंड
जांच के दौरान यह खुलासा हुआ कि मृतिका के घर में काम करने वाला ड्राइवर रोहित कश्यप ही इस हत्या का मास्टरमाइंड था। रोहित ने अपने तीन अन्य साथी आरोपियों के साथ मिलकर इस हत्या को अंजाम दिया था। घटना के दिन रोहित ने मृतिका के घर में घुसकर लूट की योजना बनाई थी। जैसे ही मृतिका ने विरोध किया, उसे बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपियों ने मृतिका के मोबाइल, जेवरात और नगदी लूट ली थी।
पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन आरोपियों में रोहित कश्यप, जोसेफ कश्यप, नीलू बघेल और पप्पू बघेल शामिल हैं। गिरफ्तार आरोपियों के पास से लूटी गई संपत्ति बरामद की गई है, जिसमें सोने की कनौटी, चांदी के गहने, मृतिका का मोबाइल, दो मोटरसाइकिलें और 36,500 रुपये की नगदी शामिल हैं।