रायपुर। कार्डियोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ़ इंडिया छत्तीसगढ़ चैप्टर द्वारा इस वर्ष 5 वीं वार्षिक कांफ्रेंस CGCSICON 2025 का आयोजन 18–19 जनवरी को होटल बेबीलोन कैपिटल में किया जा रहा है।
कार्डियोलॉजी सोसायटी के प्रेसिडेंट डॉ एस एस मोहंती और सेक्रेटरी डॉ निखिल मोतिरमानी ने बताया कि इस कांफ्रेंस में देशभर से 400 से अधिक डॉक्टर्स की उपस्थिति होनी है। आजकल बढ़ते हुए हृदय रोग और उनके आधुनिक इलाज की चर्चा इस दौरान यहाँ गोष्ठी में होगी। नेशनल प्रेसिडेंट Dr P C Rath इसमें शामिल होंगे और आधुनिक एंजियोप्लास्टी के बारे में चर्चा करेंगे। इसके अलावा दिल्ली, मुंबई हैदराबाद और कोलकत्ता से भी पूरे देश विदेश ख्याति प्राप्त डॉक्टर्स इसमें सम्मिलित होंगे, जिनमें dr p c manoria, dr p k hazra, dr amit vora, dr b v purohit और कई अन्य डॉक्टर शामिल होंगे। छत्तीसगढ़ से डॉ सतीश सूर्यवंशी, डॉ स्मित श्रीवास्तव, डॉ जावेद अली खान, डॉ दिलोप रतनानी, डॉ प्रणय जैन, डॉ स्नेहिल गोस्वामी, डॉ मनोज गुप्ता और अन्य भी इसमें अपने शोध प्रस्तुत करेंगे।
डॉक्टर्स का कहना है कि इस कार्यक्रम के दौरान आने वाले समय में एंजियोप्लास्टी को और आधुनिक तथा अन्य तरीकों की चर्चाओं से हमारे प्रदेश के मरीजों को फायदा मिलेगा, साथ ही सारी बाहरी तकनीक यहाँ प्रदेश में ही उपलब्ध हो सकेंगी।