नई दिल्ली। सीबीआई इंस्पेक्टर राहुल राज को 2023 में गृह मंत्रालय द्वारा एक्सीलेंस इन इन्वेस्टिगेशन के लिए मेडल दिया गया था, जिसे सरकार ने रिश्वत के आरोपों के चलते उनके वापस ले लिया गया है। राहुल राज पर मध्य प्रदेश में नर्सिंग कॉलेजों की निरीक्षण रिपोर्ट में हेराफेरी करने के लिए मोटी घूस लेने का आरोप है।
राहुल की गिरफ्तारी के बाद उनसे मेडल वापस लेने का फैसला लिया गया। सरकार ने यह कदम भ्रष्टाचार के प्रति अपनी सख्त नीति को दर्शाने के लिए उठाया है। इससे पहले केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने इंस्पेक्टर राहुल राज की सेवाएं समाप्त कर दी थी। राहुल राज को मध्य प्रदेश के नर्सिंग कॉलेजों में अनियमितताओं की जांच के दौरान कथित तौर पर ₹10 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया था।
10 लाख रूपये लेते हुए थे गिरफ्तार
सीबीआई ने मई 2023 में नर्सिंग कॉलेज घोटाले में बड़ी कार्रवाई की थी, जिसमें राहुल राज को 10 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया। उनके साथ भोपाल के मलय कॉलेज ऑफ नर्सिंग के चेयरमैन और अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया गया था।
कब वापस लिए जाते हैं पदक
पदक पाने वाले अधिकारी अगर किसी आपराधिक मामले में दोषी पाए जाते हैं, अनुशासनहीनता करते हैं या उनके खिलाफ गंभीर आरोप साबित होते हैं, तो सरकार उन्हें मिले सम्मान और पदक वापस ले सकती है। यह प्रक्रिया संबंधित विभाग और गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार की जाती है।