बिलासपुर। स्कूल में बच्चों को पढ़ाने की बजाय दिन भर मोबाइल चलाने वाली और विभिन्न गड़बड़ियां कर प्रधान पाठक को धमकाने वाली सहायक शिक्षिका को निलंबित किया गया है। प्रधान पाठक ने इसकी शिकायत की थी। जिसके बाद जांच करवा निलंबन की कार्यवाही की गई है।

यह पूरा मामला तखतपुर विकासखंड का है। तखतपुर विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला भुंडा के प्रधान पाठक ने स्कूल में पदस्थ सहायक शिक्षिका सुशीला काठले ( पात्रे) सहायक शिक्षक एलबी की शिकायत की थी। अपनी शिकायत में प्रधान पाठिका ने बताया था कि शिक्षिका स्कूल में समय पर उपस्थित नहीं होती हैं, पदीय दायित्वों का निर्वहन न करते हुए पूरे समय मोबाइल में व्यस्त रहती है, शासकीय अभिलेखों में सफेदा कर कांट–छांट करती है एवं दैनंदिनी का निर्माण ना करते हुए प्रधान पाठक को धमकाने का कार्य करती है।

उक्त शिकायतों को संज्ञान में लेकर विकासखंड शिक्षा अधिकारी तखतपुर ने जांच की। जांच में आरोपों की पुष्टि हुई। तखतपुर विकासखंड शिक्षा अधिकारी के जांच प्रतिवेदन के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने सहायक शिक्षिका सुशीला काठले को निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी तखतपुर नियत किया गया है।

You missed

error: Content is protected !!