बीजापुर। बीजापुर जिले के धुर नक्सल इलाके में 20 दिसम्बर को वाटेवागु कैंप का शुभारंभ किया गया। इसके बाद डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा 210, 205, बीडीएस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम कोमटपल्ली के जंगल में सर्च अभियान पर निकली। जहां जवानों को 62 फीट ऊंचा नक्सली स्मारक नजर आया। फोर्स ने तत्काल नक्सली स्मारक को ध्वस्त किया। यह नक्सलियों का कोर इलाका माना जाता है।
धुर नक्सल प्रभावित अंदरूनी क्षेत्रों में नक्सल उन्मूलन एवं विकास कार्यों को गति देने के उद्देश्य से सरकार ने नियाद नेल्लानार योजना की शुरुआत की है। नक्सलियों के पीएलजीए बटालियन नंबर 01, कोर क्षेत्र में नवीन सुरक्षा कैम्प वाटेवागु 20 दिसम्बर 2024 को स्थापित किया गया। इसके बाद ही नक्सल स्मारक ध्वस्त करने में सफलता मिली। यह स्मारक इतना विशालकाय था कि उसे गिराने के लिए जवानों ने विस्फोटक का इस्तेमाल किया।
इस दौरान उप महानिरीक्षक सीआरपीएफ ऑप्स सेक्टर देवेंद्र सिंह नेगी, एसपी जिंतेंद्र कुमार यादव, कोबरा 210 कमांडेंट अशोक कुमार, कोबरा कमांडेंट 205 नरेश पवार, एएसपी मयंक गुर्जर, कमांडेंट 222 विजेंद्र कुमार, डीएसपी महंत कुमार सिंह व डीएसपी तिलेश्वर व अन्य अफसर तथा बड़ी संख्या में जवान मौजूद रहे।