मुंबई। भाभी जी घर पर है’ की ‘अंगूरी भाभी’ यानी अभिनेत्री शुभांगी अत्रे से जुड़ी खबर ने उनके फैंस को दुखी कर दिया है। शुभांगी ने हाल ही में इस बात की पुष्टि की है कि वह अपने पति पीयूष पूरे से शादी के 19 साल बाद अलग हो रही हैं। खबरों के मुताबिक, दोनों लगभग एक साल से साथ नहीं रह रहे थे। आपसी कलह के कारण उनके रिश्ते में दरार आई और उन्होंने अब अलग होने का फैसला कर लिया है।
इंदौर में हुआ था दोनों का विवाह
शुभांगी और पीयूष की शादी साल 2003 में इंदौर में हुई थी। दोनों की एक बेटी आशी हैं। अभिनेत्री के पति डिजिटल मार्केटिंग में हैं। इससे पहले अभिनेत्री इस बात का खुलासा कर चुकी हैं कि उनके पति ने हमेशा उनका साथ दिया और करियर बनाने में उनकी मदद की। दोनों के बीच अब रिश्ते बदल गए हैं और दोनों की राहें अलग हो गईं। इस बारे में बात करते हुए हाल ही में दिए इंटरव्यू में अभिनेत्री ने कहा कि उन्होंने अपनी शादी बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन वह अपने बीच के मतभेदों को दूर नहीं कर पाईं।
करियर पर ध्यान देने का किया फैसला
इंटरव्यू में शुभांगी ने कहा कि लगभग एक साल हो गया है, हम साथ नहीं रह रहे हैं। पीयूष और मैंने अपनी शादी को बचाने की पूरी कोशिश की। मैं समझती हूं कि एक मजबूत शादी के लिए आपसी सम्मान, विश्वास, साहचर्य और दोस्ती जरूरी हैं। चीजें ठीक नहीं होने के बाद हमने एक दूसरे को स्पेस देने और अपने व्यक्तिगत जीवन और करियर पर ध्यान देने का फैसला किया। इस फैसले तक पहुंचना आसान नहीं था। यह अभी भी मुश्किल है। परिवार हमेशा मेरी प्राथमिकता है, लेकिन कभी-कभी रिश्ते को नुकसान पहुंचता है। जब काफी समय से जुड़ा कोई रिश्ता टूटता है तो यह मानसिक और भावनात्मक रूप से हमें प्रभावित करता है, लेकिन इसकी भरपाई नहीं की जा सकती है।
दोनों का प्यार मिलेगा बेटी आशी को
अभिनेत्री ने यह भी बताया कि उन्होंने और पीयूष ने मिलकर यह तय किया है कि वह अपनी 18 साल की बेटी आशी के लिए कोई रंजिश नहीं रखेंगे। वह हमेशा साथ खड़े रहेंगे, क्योंकि बेटी को माता और पिता दोनों का प्यार मिलना चाहिए। आशी अपनी मां के साथ रहती हैं और पीयूष हर रविवार बेटी से मिलने आते हैं।