जगदलपुर। महतारी वंदन योजना में गड़बड़ी उजागर होने के बाद महिला व बाल विकास विभाग ने 1 हजार से अधिक खाते होल्ड कर दिए, वहीं इस योजना का लाभ ले रहे हितग्राहियों के खातों को भी बारीकी से चेक किया जा रहा है।

गौरतलब है कि इस योजना को लेकर पहला मामला बस्तर जिले के तालुर गाँव में देखने को मिला, जहाँ इस योजना का लाभ गैरकानूनी तरीके से लिए जाने का खुलासा हुआ था, जिसमें बॉलीवुड स्टार सनी लियोनी के नाम से हर महीने एक हजार रुपए प्राप्त कर आरोपी वीरेंद्र जोशी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

सायबर कैफे संचालक ने बनाये थे फर्जी दस्तावेज

वहीं बस्तर नगर पंचायत में सायबर कैफे चलाने वाले नरेंद्र सेठिया को गिरफ्तार किया गया है। बताया गया कि योजना के तहत फार्म भरने लेकर योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए बस्तर स्थित सायबर कैफे के कम्प्यूटर का उपयोग किया गया है। नरेंद्र ने पुलिस को बताया कि उसने ही सनी लियोनी के नाम के दस्तावेज बनाये थे और उसने ही सारे डाक्यूमेंट योजना के लिए पोर्टल में अपलोड किये थे।

उसने पुलिस को बताया कि दस्तावेज बनाने से लेकर पोर्टल में रजिस्ट्रेशन तक का काम उसने ही किया था। इस काम में पहले गिरफ्तार किये गये वीरेंद्र कुमार जोशी का भागीदारी नहीं था, लेकिन वीरेंद्र के बैंक खाते का उपयोग किया गया और पैसे वीरेंद्र के बैंक खाते में आ रहे थे, ऐसे में वीरेंद्र को भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया है।

इस मामले में एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को बर्खास्त कर दिया गया है, वहीं परियोजना अधिकारी और महिला सुपरवाइजर को निलंबित कर दिया गया है।

योजना के सभी संदिग्ध लाभार्थियों के खाते की जांच करवाई जा रही हैं, जिसमें 1031 महिलाओं के खातों को होल्ड कर दिया गया है, जबकि 10 माह में मृतकों के खातों की भी जांच की गई, जिसमें 347 महिलाओं को इसका लाभ मिल रहा था।

इस मामले में 3 अविवाहिता को भी विवाहित बताते हुए उसका लाभ दिया जा रहा है। इस मामले के बाद से महिला व बाल विकास विभाग के टीम के द्वारा जांच की जा रही है, वहीं जांच के बाद ही हितग्राहियों को इसका लाभ मिलने की बात कही जा रही है।

You missed

error: Content is protected !!