महासमुंद। एन्टी करप्शन ब्यूरो की टीम ने महासमुंद जिले में रिश्वतखोर कानूनगो शाखा प्रभारी को गिरफ्तार किया है। दरअसल गांव के कोटवार ने कानूनगो शाखा प्रभारी के विरूद्ध रिश्वत मांगे जाने की शिकायत ACB में की थी। जिस पर एक्शन लेते हुए ACB की टीम ने आज तहसील कार्यायल में रेड कर कानूनगो शाखा प्रभारी माईकल पीटर को 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
अपनी बहाली के लिए परेशान था कोटवार
यह पूरा मामला महासमुंद जिला के पिथौरा तहसील कार्यालय का है। यहां के कानूनगो शाखा प्रभारी के पद पर माईकल पीटर की पोस्टिंग है। सरकारी कार्य के एवज में माईकल पीटर द्वारा लगातार पैसों की मांग की जा रही थी। बताया जा रहा है कि गांव के कोटवार राजू चौहान को पिछले दिनों शिकायत के बाद निलंबित कर दिया गया था। जिसके बाद से कोटवार लगातार अपनी बहाली के लिए तहसील कार्यालय के चक्कर लगा रहा था।
कोटवार राजू चौहान ने ACB में शिकायत करते हुए बताया कि तहसील के कानूनगो शाखा प्रभारी माईकल पीटर ने उसकी बहाली के लिए 50 हजार रूपये की मांग की है। उक्त शिकायत की पुष्टि करने के बाद आज ACB की टीम ने तहसील कार्यालय में छापामार कार्रवाई की। जहां निलंबित कोटवार राजू चौहान से 25 हजार रूपये रिश्वत की पहली किश्त लेते कानूननगो शाखा प्रभारी गिरफ्तार हो गया। कैमिकल लगे नोट के बंडल के साथ रंगे हाथों पकड़ाये कानूनगो शाखा प्रभारी को ACB की टीम अरेस्ट कर पूछताछ कर रही है। वहीं तहसील कार्यायल में ACB की रेड के बाद पूरे जिले में हड़कंप की स्थिति है।