रायपुर। IPS जीपी सिंह को राज्य सरकार ने बहाल कर दिया है। केंद्र सरकार से मिले बहाली के आदेश के बाद अब राज्य सरकार ने भी उनकी बहाली का आदेश जारी कर दिया है। गृह विभाग की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि 20 जुलाई 2023 को जारी सभी आदेश को निरस्त करते हुए सभी परिणामी लाभों के साथ गुरजिंदर पाल सिंह को बहाल करने का आदेश दिया गया है।