रायपुर। 46 वें अखिल भारतीय जनसंपर्क सम्मेलन में उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ को इस आयोजन की मेजबानी मिली, यह गौरव की बात है, उन्होंने कहा कि जनसंपर्क के दिग्गजों का जुड़ना बड़ी उपलब्धि है। इस मौके पर हरिभूमि के चीफ एडिटर श्री हिमांशु द्विवेदी ने की विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की।

राष्ट्रीय सम्मेलन कई सत्र आयोजित हुए। देशभर के विभिन्न स्थानों से आए प्रतिनिधियों ने जनसंपर्क के क्षेत्र में हो रहे नित नए बदलावों पर अपने विचार व्यक्त किए। इसके अलावा जनसंपर्क के विविध आयामों के माध्यम से जनसंपर्क में विशिष्ट कार्य करने वाले संस्थानों को सम्मानित किया गया।

साइबर सिक्योरिटी, जनसंपर्क के बदलते आयाम पर विशेषज्ञों ने व्यक्त किए विचार

रायपुर चैप्टर के अध्यक्ष डॉक्टर शाहिद अली ने बताया कि तकनीक सत्र में वरिष्ठ टीवी पत्रकार एवं आईबीसी न्यूज के संपादक विश्वेश ठाकरे ने जनसंपर्क और संचार के महत्व को रेखांकित किया। कार्यक्रम के दौरान माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ संजय द्विवेदी ने जनसंपर्क कल और आज विषय पर अपने विचार व्यक्त किए। वहीं शशिधर नाँजुम दहिया ने नेशन्स एस स्टोरीज और डॉ. पूजा अरोरा ने ग्लोबल पब्लिक रिलेशन पर शोध परक प्रस्तुति दी।

दूसरे तकनीकी सत्र में सतएन भट्ट, संस्थापक और प्रबंध निदेशक प्रिज्म पब्लिक रिलेशन चेन्नई ने जनसंपर्क कल, आज और कल पर अपने विचार व्यक्त किए। इंटरनल कम्युनिकेशन कंसलटेंट बैंगलोर के वेद मूर्ति ने पब्लिक रिलेशन स्प्रेडिंग विंग विषय पर अपने विचार व्यक्त किए। जेएनयू दिल्ली की डॉक्टर अर्चना कुमारी ने सेलिब्रेटिंग ऑफ महाकुंभ पी आर प्रेजेंटेटिव ऑफ़ द कल्चर आइडेंटिटी ऑफ़ इंडिया विषय पर अपनी बात रखी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नई दुनिया रायपुर के संपादक सतीश चंद्र श्रीवास्तव सोशल मीडिया के दौर में मीडिया की चुनौतियों को रेखांकित किया। वरिष्ठ साहित्यकार एवं पत्रकार श्री गिरीश पंकज ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए जनसंपर्क अधिकारियों के मौलिक गुणों को रेखांकित करते हुए बताया कि सहजता और सौम्यता के बगैर जनसंपर्क अधिकारी के सारे ज्ञान निरर्थक साबित होते हैं।

सम्मेलन के दूसरे दिन जनसंपर्क क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यो के लिए विभिन्न संस्थाओं को सम्मानित किया गया। सम्मेलन के दौरान देशभर से शासकीय, निजी एवं कारपोरेट क्षेत्र के 200 से अधिक प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

You missed

error: Content is protected !!