रायपुर। गृह मंत्री अमित शाह के कथित बयान के विरोध में कांग्रेस पार्टी देश भर में चरणबद्ध आंदोलन कर रही है। बाबा साहब के अपमान के लिए देश से माफी मांगने एवं गृह मंत्री पद से इस्तीफे की मांग को लेकर कांग्रेस पार्टी लगातार प्रदर्शन कर रही है। इसी कड़ी में आज शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा अंबेडकर सम्मान मार्च निकाला गया।

अंबेडकर सम्मान मार्च के तहत कांग्रेस के कार्यकर्ता राजीव गांधी चौक से पैदल चलते हुए बाबा अंबेडकर की मूर्ति के पास पहुंचे, जहां उन्होंने अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया एवं राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौंप कर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की।

इस अवसर पर राज्यसभा सांसद फूलों देवी नेताम, शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे, पूर्व सांसद छाया वर्मा, कुलदीप जुनेजा, प्रमोद दुबे, एजाज ढेबर, पंकज शर्मा, उधोराम वर्मा, कन्हैया अग्रवाल, सूर्यमणि मिश्रा, कुमार मेनन, शिव सिंह ठाकुर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

You missed

error: Content is protected !!