दंतेवाड़ा। जिस अधिकारी पर शिक्षण व्यवस्था और शिक्षकों की मॉनिटरिंग का जिम्मा हो, वही अगर अनुशासनहीनता करे तो उस इलाके की शिक्षा का क्या हाल होगा ? ऐसा ही एक मामला दंतेवाड़ा जिले के कटे कल्याण विकासखंड में सामने आया। यहां के BEO पुष्कर वर्मा को अनुशासनहीनता के मामले में सस्पेंड कर दिया गया है। शिकायत के मुताबिक BEO शराब पीकर ऑफिस आया करते थे।
खबर को कलेक्टर ने लिया संज्ञान
BEO का पद संभाल रहे पुष्कर वर्मा का मूल पद व्याख्याता का है। उसके ड्यूटी पर शराब के नशे में रहने और इसका असर कार्यालय के कामकाज पर पड़ने की खबर स्थानीय मीडिया में प्रकाशित हुई थी। जिसे संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने इस मामले की जांच के निर्देश दिए थे। जिसके सही पाए जाने के बाद कलेक्टर ने कार्रवाई के लिए अनुशंसा कमिश्नर को भेजी थी। बस्तर कमिश्नर ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्यवाही की अनुमति दे दी। जिसके बाद कलेक्टर ने पुष्कर वर्मा को निलंबित कर दिया है।
निलंबन अवधि में वर्मा का कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, दंतेवाड़ा नियत किया गया है। बताया जा रहा है कि पुष्कर वर्मा पर पहले भी कई तरह के आरोप लग चुके हैं, मगर विभाग के उच्च अधिकारी अनदेखी कर रहे थे, मगर इस बार मामला मीडिया की सुर्खियां बना और कलेक्टर के संज्ञान में आया तब जाकर विभाग की सक्रियता बढ़ी और BEO को निलंबित करने की कार्यवाही की गई।