कोरबा। जिले में फ्लोरा मैक्स कंपनी ने महिलाओं को स्वरोजगार और मुनाफे का झांसा देकर 150 करोड़ रुपए की ठगी को अंजाम दिया। इस मामले में कंपनी का डायरेक्टर अखिलेश सिंह पुलिस की हिरासत में है। पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर तीन दिन की रिमांड पर लिया है। कंपनी के सिटी मॉल स्थित कार्यालय को सील कर दिया गया है।

7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

फ़्लोरा कंपनी के डायरेक्टर सह मालिक सहित 7 लोगो के खिलाफ पुलिस ने नामजद अपराध दर्ज किया है। मालिक अखिलेश सिंह को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट से तीन दिन की रिमांड पर लिया है। शेष 6 नामजद अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।
प्रकरण में मुख्य आरोपी अखिलेश सिंह फ्लोरा मैक्स कम्पनी का मालिक के अलावा राजू सिंह, गुड़िया सिंह, मयाराम साहू, कु. तनिपा बघेल, श्रीमति संतोषी साहू व बलराम सिंह ठाकुर एवं अन्य के विरुद्ध ठगी करने के लिए षड्यंत्र रचने के आरोप में जुर्म दर्ज किया गया है।

महिलाओं को इस तरह दिया झांसा

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और ब्याज का लालच देकर कई फाइनेंस कंपनियों से लोन दिलाकर जिले भर ठगी का कारोबार करने वाले फ़्लोरा मैक्स ने 100 करोड़ से ऊपर की ठगी की है। कंपनी में ठगी करने वाले सदस्य अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है।
महिलाओ से ठगी करने वाले फ़्लोरा मैक्स में शहर के कुछ सभ्रांत परिवार की महिलाएं भी गिरोह में शामिल हैं, जो ग्रामीण और मध्यमवर्गीय महिलाओ को चकाचौंध दिखाकर ठगने का काम करते थे। मामले में नगर सैनिक मनोज भारद्वाज और उसकी पत्नी नीता भारद्वाज के भी नाम से शिकायत हुई है जो इस गिरोह में शामिल बताये जाते हैं।

निवेश के बाद हर महीने मुनाफे की स्कीम

फ्लोरा मैक्स ने चिटफंड कंपनियों की तर्ज पर महिलाओं को 30 हजार रुपए का निवेश कर हर महीने 2700 रुपए मुनाफा देने का वादा किया। कंपनी ने अपने नेटवर्क को मजबूत बनाने के लिए महिला टीम लीडरों को नियुक्त किया, जिन्होंने ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की महिलाओं को झांसे में लिया। इन लीडरों ने महिलाओं को बैंक से कर्ज लेकर निवेश करने तक की सलाह दी।

पुलिस का कहना है कि ठगी के इस बड़े नेटवर्क में डायरेक्टर से लेकर महिला टीम लीडरों तक की भूमिका की जांच की जाएगी। अब तक की पूछताछ में पता चला है कि लगभग 37 हजार महिलाएं इस कंपनी से जुड़ी हुई थीं। ठगी के पैसे का बड़ा हिस्सा टीम लीडरों ने अपने पास रखा।

डायरेक्टर अखिलेश सिंह के साथ अन्य लीडरों की संपत्तियों का पता लगाया जा रहा है। एडिशनल एसपी यूबीएस चौहान ने बताया कि ठगी में शामिल सभी लोगों पर कार्रवाई होगी। पुलिस हर महिला निवेशक का बयान दर्ज कर रही है और फ्लोरा मैक्स के कामकाज से जुड़े इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की जांच कर रही है। डायरेक्टर अखिलेश सिंह को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया, उसे तीन दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

You missed

error: Content is protected !!