बीजापुर। आश्रम शाला के बच्चों से धूप में धान कटवाने का मामला सामने आने के बाद अधीक्षक को कलेक्टर ने निलंबित कर दिया है। कलेक्टर ने यह कार्यवाही सिविल सेवा नियमों के तहत की है।

जिले के बीजापुर ब्लाक के गंगालुर बालक आश्रम में पढ़ने वाले बच्चों से खेत पर धूप में धान कटवाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद दोषी अधीक्षक पर कार्यवाही करते हुए कलेक्टर ने उसे निलंबित कर दिया है।

शासन द्वारा ग्रामीण आदिवासी इलाकों में प्राथमिक स्तर के बच्चों के लिए आवासीय विद्यालय (आश्रम) का संचालन किया जाता है। ऐसे ही गंगालूर में संचालित बालक आश्रम के गैर जिम्मेदार अधीक्षक रमेश कडरला पढ़ाई करवाना छोड़ कड़ी धूप में बच्चों से खेत में धान कटवा रहा था। बच्चों के धान काटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसकी जानकारी जैसे ही कलेक्टर संबित मिश्रा तक पहुंची तो उन्होंने लापरवाह अधीक्षक को तत्काल निलंबित कर दिया। बच्चों के धान काटने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है।

बीजापुर। जिले के गंगालुर बालक आश्रम शाला में पढऩे वाले 14 बच्चों से धूप में बाल श्रम करवाया जा रहा था। शिक्षक रमेश कडरला बच्चों से खेत में धान कटवा रहा था। मामले को संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर ने सिविल सेवा नियमों के तहत कार्यवही करते हुए शिक्षक रमेश कडरला को निलंबित कर दिया है।

You missed

error: Content is protected !!