रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए आज सुबह 7 बजे से मतदान प्रारम्भ हो गया, जो शाम 6 बजे तक चलेगा। मतदान को लेकर नागरिको में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है, और पोलिंग बूथों पर बड़ी संख्या में पुरुषों के साथ महिलाएं भी पहुंच रही हैं।
कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने पंडित सुंदरलाल शर्मा स्कूल में अपना वोट डाला। इससे पहले उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना की थी, जहां किन्नर समाज के लोग उन्हें आशीर्वाद देने भी पहुंचे थे। वहीं, अश्विनी नगर से रायपुर ग्रामीण के विधायक मोतीलाल साहू ने भी मतदान किया। शहर के कई पोलिंग बूथों पर लंबी कतारें लगी हैं।
बता दें कि रायपुर दक्षिण सीट से 30 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनके लिए 2 लाख 71 हजार से अधिक मतदाता वोट डालेंगे। सुबह से ही लोग मतदान केंद्रों पर पहुंचने लगे हैं। इस सीट पर प्रमुख मुकाबला बीजेपी के सुनील सोनी और कांग्रेस के आकाश शर्मा के बीच है। नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। सुरक्षा की दृष्टि से पांच सौ से अधिक जवानों के साथ 5 सीआरपीएफ कंपनियां भी तैनात की गई हैं।