रायगढ़/कोरापुट। पुलिस ने अन्तर्राज्यीय जुआ फड़ पर छापामार कार्रवाई करते हुए 81 जुआरियों को धर दबोचा। पुलिस ने जुआरियों के पास से 27 कार, 5 बाईक और 88 मोबाइल सहित करीब 29 लाख 55 हजार रूपए नगद जप्त किया है। यह कार्रवाई ओड़िसा के कोरापुट डीआईजी के निर्देश पर की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार कोरापुट डीआईजी को मुखबिर से आए दिन सूचना मिल रही थी कि ओडिशा और छत्तीसगढ़ के जुआरी एक जगह में एकत्रित होकर लाखों रूपए हार-जीत में लगा रहे हैं। इसी कड़ी में देर शाम को मुखबीर से सूचना मिली कि जौल थाना के चालमुडा के करीब के बड़े से मकान में जुआ चल रहा है। जिसके बाद कोरापुट डीआईजी ने एक विशेष टीम बनाकर रेड कार्यवाही करने को कहा। फिर पुलिस की टीम ने घेराबंदी करते हुए मौके पर जाकर दबिश दी। जहां एक बड़ी सफलता हाथ लगी और अंतराज्यीय जुआरियों को पकड़ा गया।

दोनों राज्यों के जुआरी आये पकड़ में

इस टीम ने छत्तीसगढ़ के 63, ओडिशा के 17, महाराष्ट्र के 1 सहित करीब 81 जुआरियों को गिरफ्तार किया।पुलिस टीम ने मौके से 27 कार, 5 बाईक, 88 मोबाईल सहित 29 लाख 55 हजार रूपये नगद जप्त किया है। कोरापुट डीआईजी का कहना है कि मामले में जांच जारी है और सभी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

You missed

error: Content is protected !!