0 दो दर्जन से अधिक लड़कियों से की लाखों की ठगी

जयपुर। जयपुर पुलिस ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के एक फर्जी जोनल डायरेक्टर को गिरफ्तार किया है। यह व्यक्ति खुद को IRS यानी भारतीय रेवेन्यू सर्विस का अधिकारी होना बताता रहा है और पोस्टिंग जयपुर होना बता रहा था। फर्जी अफसर बनने वाले ने कई लड़कियों को अपने जाल में फंसा रखा था। खुद को बड़ा अफसर होना बताकर वह लड़कियों से रुपए ऐंठता था। हैरानी की बात यह है कि उसने सरकारी नौकरी करने वाली कई लड़कियों को अपने जाल में फंसा रखा था। जयपुर में वह एक लड़की से मिलने आया तो पुलिस ने उसे होटल के कमरे से दबोच लिया।

महिला सब इंस्पेक्टर ने की शिकायत

जयपुर के विद्याधर नगर थाने में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की एक महिला सब इंस्पेक्टर कृतिका गोयल ने मुकदमा दर्ज कराया। कृतिका का आरोप था कि उसके भाई और एक सहेली के पास कोई व्यक्ति मैसेज भेजकर खुद को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो जयपुर का जोनल डायरेक्टर सर्वेश कुमावत बता रहा है। मोबाइल पर चेटिंग के दौरान वह स्वयं को वर्ष 2020 बैच का आईआरएस अधिकारी होना बता रहा था। चूंकि कनिका गोयल उसी डिपार्टमेंट में है, ऐसे में वे सभी उच्च अधिकारियों को जानती है। कनिका ने विद्याधर नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसके बाद शनिवार 9 नवंबर को सर्वेश एक लड़की से मिलने जयपुर आया तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

मोबाइल की हिस्ट्री खंगाली तो…

विद्याधर नगर थाना प्रभारी राकेश ख्यालिया ने बताया कि आरोपी व्यक्ति बड़ा शातिर है। वह अपने आप को अफसर होना बताकर लड़कियों को अपने जाल में फंसाता था। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म से वह कई लड़कियों से चेटिंग करता था। उसके मोबाइल की हिस्ट्री खंगालने पर पता चला कि उसने 25 से ज्यादा लड़कियों को फंसा रखा है जिनमें तीन लड़कियां जयपुर की हैं। इस फर्जी अफसर के झांसे में फंसी अधिकतर लड़कियां सरकारी नौकरी कर रही हैं। शनिवार 9 अक्टूबर को वह एक लड़की से मिलने के लिए जयपुर आया। अजमेर रोड़ स्थित एक होटल के कमरे से आरोपी को पकड़ा गया। आरोपी व्यक्ति उज्जैन (मध्यप्रदेश) का रहने वाला है। उसके मोबाइल में लड़कियों से अश्लील चैट भी मिली है।

इस तरह करता था ठगी…

हैरानी की बात यह है कि गिरफ्तार किया गया आरोपी लड़कियों से रुपए भी ऐंठता था। खुद का अकाउंट ब्लॉक होना बताकर वह रुपयों की जरूरत होना बताता था। इमरजेंसी का बहाना बनाकर रुपए लेता और कई दिनों तक टालता रहता। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने एक दर्जन लड़कियों से रुपए ऐंठ रखे हैं। उसने अपने सोशल मीडिया अकाउंट की डीपी पर भी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का असिस्टेंट डायरेक्टर सर्वेश कुमावत बता रखा है जबकि इस नाम का कोई अफसर है ही नहीं।

जब लड़की ने मांगे सबूत तो भेज दिया भारत सरकार का लेटर

आरोपी सर्वेश कुमावत ने जयपुर में तीन लड़कियों को फंसा रखा है। उसमें से एक लड़की ने शक होने पर जयपुर के नेशनल नारकोटिक्स ब्यूरो के दफ़्तर में जाकर इसके बारे में पता किया तब इसकी पोल खुली थी। वहां से जब नेशनल नारकोटिक्स ब्यूरो वालों के कहने पर लड़की ने सुबूत मांगे तो इसने मंत्रालय के फर्जी लेटर हेड पर नारकोटिक ब्यूरो के भारत सरकार का फर्जी हस्ताक्षर किया हुआ अपना पत्र भी भेज दिया। पुलिस ने जाल बिछाकर इसे जयपुर के अजमेर रोड के होटल में बुलाया, और वहां से उसे गिरफ्तार कर लिया।

You missed

error: Content is protected !!