लखनऊ। मुरादाबाद के गलशहीद इलाके में हत्या की वारदात से लेकर आन्ध्र प्रदेश, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और गोवा में लूट और डकैती की कई घटनाओं को अंजाम देने वाले फहीम उर्फ एटीम को गिरफ्तार कर लिया गया है। ढाई लाख के इनामी फहीम को STF की टीम ने मुरादाबाद के गलशहीद इलाके से पकड़ा है।

डेढ़ साल पहले मिली थी पेरोल

फहीम उर्फ एटीएम 29 मई 2023 को जिला कारागार, सीतापुर से पैरोल पर रिहा हुआ था। 21 अगस्त 2023 को पैरोल खत्म होने के बाद फहीम को वापस न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार सीतापुर आना था, लेकिन वह नहीं आया और फरार हो गया। तब से फहीम उर्फ एटीएम लगातार फरार चल रहा था।

फरारी के दौरान कई राज्यों में की वारदातें

फहीम की गिरफ्तारी पर UP DGP ने 2.5 लाख का इनाम घोषित किया था और उसको गिरफ्तार करने के लिए stf की 4 टीमें लगाई गई थीं। पकड़े जाने पर पूछताछ में फहीम उर्फ एटीएम ने बताया कि वह जिला कारागार, सीतापुर से पैरोल मिलने के बाद फरार हो गया था व बैंगलोर, छत्तीसगढ, आन्ध्रप्रदेश में एक्टिव रहकर घरों में घुसकर डकैती व नकदी लूट, आभूषण चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था। पुलिस की गिरफ्त में आने से बचने के लिए फहीम अलग-अलग राज्यों के अलग-अलग शहरों में डकैती कर रहा था। छ्त्तीसगढ़ में चोरी/आभूषण लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद उसने आन्ध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में व उसके बाद कर्नाटक के बैंगलोर में जाकर डकैती और आभूषण चोरी की वारदातें की। वह जगह बदलता रहा, ताकि पुलिस की गिरफ्त में आने से बच सके।

पहले भी फरार हो चुका है एटीएम

फहीम उर्फ एटीएम पर कर्नाटक, हरियाणा, राजस्थान, गोवा, उत्तराखण्ड व उत्तर प्रदेश में लूट, हत्या, डकैती के लगभग 06 दर्जन मुकदमें दर्ज हैं। एटीएम पूर्व में भी पुलिस अभिरक्षा से भी फरार हो चुका है।

You missed

error: Content is protected !!