0 हमले में शामिल 5 आरोपी हुए गिरफ्तार, पुलिस टीम को इनाम भी घोषित

रायपुर। सेंट्रल जेल गेट शूट आउट मामले में पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के दौरान कई खुलासे हुए हैं। पता चला है कि घायल और हमलावरों के बीच दो वर्ष से रंजिश चल रही थी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि दो वर्ष पहले शाहनवाज और हीरा छुरा गिरोह ने शेख शाहिल को बंद कमरे में निर्वस्त्र कर बेदम पीटा था। इस पिटाई के लिए इन लोगों ने पचपेढ़ी नाका चौक स्थित एक होटल में कमरा बुक किया था। पहले साहिल को किडनेप किया और फिर गिरोह ये हर लड़के ने उसकी हाथ मुक्के-लात से पिटाई की।

पिटाई का वीडियो किया था वायरल

कमरे के अंदर की गई मारपीट का वीडियो युवकों ने बाकायदा सोशल मीडिया पर वायरल किया था, ताकि उनकी धमक रहे। इस वीडियो में नजर आता है कि साहिल माफी मांगता रहा और लड़के उसे पीटते रहे। उनके चंगुल से छूटने के बाद साहिल ने बदला लेने की ठानी। और फिर किसी मामले में गिरफ्तारी पर जेल जाने पर साहिल ने भीतर शाहरूख गिरोह के लड़के पर ब्लेड से हमला किया था।इसकी सूचना पर शाहरूख और लड़के साहिल पर हमला करने की फिराक में रहे हैं।

4 और आरोपी गिरफ्तार

बहरहाल शूट आउट के बाद मंगलवार को पुलिस ने 4 और आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। ये सभी उड़ीसा फरार होने की फिराक में थे। क्राईम ब्रांच की टीम ने मुख्य आरोपी में शामिल अब्दुल शेख गफ्फार उर्फ वादिया एवं हीरा छुरा को गिरफ्तार किया। दोनों को फरार होने में मदद करने वाले आरोपी नरेन्द्र जगत एवं रवि जाल को भी गिरफ्तार किया गया है।

आरोपियों का डोजियर हो रहा तैयार

पुलिस ने बताया कि आरोपियों और सहयोगियों को चिन्हांकित कर उनका डोजियर तैयार किया जा रहा है। अन्य सहयोगियों एवं मदद करने वालों की भी पतासाजी की जा रही है। इससे पहले सोमवार को जेल के सामने मोटर सायकल सवार कट्टे से हमला कर फरार हो गए थे। पुलिस की 10 अलग – अलग विशेष टीमों ने पहले ही दिन 10 घंटे की मशक्कत के बाद शेख शाहनवाज उर्फ शानू महाराज, उम्र 25 साल, निवासी मौदहापारा रायपुर, शाहरूख पिता मोह0 आरिफ, उम्र 19 साल, निवासी मौदहापारा को गिरफ्तार कर कट्टा एवं कारतूस के खाली खोखे जप्त किए थे। अब तक इनसे चार कट्टे और इतने ही सामान्य और बटनदार चाकू जब्त किए जा चुके हैं।

गोलीकांड को सोशल मीडिया में भी किया वायरल

साहिल और शाहनवाज आपस में रिश्तेदार हैं। गोलीकांड के बाद शाहनवाज के भाई शाहरूख ने सोशल मीडिया में सीजी डॉन के नाम से वारदात को प्रचारित भी किया था।

आरोपियों का नाम

1. अब्दुल शेख गफ्फार उर्फ वादिया 47 निवासी प्रेस कॉम्पलेक्स परिसर के पीछे रजबंधा तालाब मौदहापारा ।
2. हीरा छुरा 24 निवासी लालगंगा के पीछे राजीव आवास कालोनी गोलबाजार।
3. नरेन्द्र जगत उर्फ सुदामा 22 निवासी ब्लॉक नंबर व्ही-4, मकान नंबर 14 कबीर नगर ।
4. रवि जाल 34 निवासी आदर्श नगर न्यू राजेन्द्र नगर ।

घटना के बाद इन कार्रवाइयों पर आईजी रायपुर रेंज 25,000/- एवं एसएसपी 10,000/- रूपये नगद ईनाम की घोषणा की गई है।

You missed

error: Content is protected !!