बेमेतरा। इस भ्रष्टाचारी SDM ने दिव्यांग को भी नहीं छोड़ा और उससे काम के एवज में एक लाख रूपये की मांग की। पीड़ित ने इस अधिकारी को सबक सिखाने का मन बनाया और रिश्वत देते हुए उसे पकड़वाने के लिए एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत कर दी। अंततः आज ACB की टीम ने SDM को रिश्वत लेते हुए दबोच लिया। इतना ही नहीं इस अधिकारी को रिश्वत लेने में सहयोग करने वाले जवान को भी पकड़ लिया गया।

जमीन के डायवर्सन के लिए मांगे रूपये

मिली जानकारी के मुताबिक दिव्यांग युवक तुकाराम पटेल, ग्राम भठगांव, तहसील देवकर, जिला-बेमेतरा का रहने वाला है। उसने एन्टी करप्शन ब्यूरो, रायपुर में शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि नगर पंचायत परपोड़ी स्थित उसकी माता के नाम पर भूमि के डायवर्सन के लिए (Diversion) अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिये एस.डी.एम. कार्यालय साजा, जिला-बेमेतरा में आवेदन प्रस्तुत किया गया था। लेकिन एसडीएम टेकराम माहेश्वरी ने इसके लिए 1 लाख रुपये घूस की डिमांड की।आवेदक रिश्वत देने की बजाय आरोपी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था।

जांच में सही मिली शिकायत, फिर…

एसीबी ने शिकायत की जांच की तो मामला सही पाया गया। जिसके बाद एसीबी ने जाल बिछाया और फिर तुकाराम पटेल के जरिये एस.डी.एम. को 20,000 रू० रिश्वत देने पर सहमत किया। पहले 10,000 रुपया एडवांस के रूप में दिया गया। जबकि आज बकाया 10 हजार रुपया लेते हुए टेकराम माहेश्वरी, एस.डी.एम., साजा एवं उसके सहयोगी नगर सैनिक गौकरण सिंह को रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर उनके निवास स्थानों की तलाशी भी ली जा रही है। प्रकरण में उनके विरुद्ध धारा 7 पीसीएक्ट 1988 के प्रावधानों के तहत अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

You missed

error: Content is protected !!