रायपुर। रंगदारी की वसूली के लिए गोलीबारी के एक मामले में पूछताछ के लिए छत्तीसगढ़ लाया गया अमन साव झारखंड विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच चुनावी रणभूमि में कूदने की तैयारी में है। पता चला है कि रायपुर जेल में बंद अमन साव बड़कागांव विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेगा। उसकी तरफ से झारखंड से आए वकील ने नॉमिनेशन फॉर्म पर उसके हस्ताक्षर कराए हैं। इसके साथ ही, झारखंड हाईकोर्ट से साव को चुनाव लड़ने की अनुमति के लिए आवेदन किया गया है। इस बात की पुष्टि उसके बचाव पक्ष के वकील हेमंत सिकरवार ने की है।
अमन साव झारखंड का मोस्ट वांटेड गैंगस्टर है और वर्तमान में रायपुर जेल में बंद है। उसके खिलाफ हत्या, रंगदारी, और आर्म्स एक्ट सहित कई गंभीर मामले दर्ज हैं। हाल ही में झारखंड एटीएस ने उसके लॉरेंस बिश्नोई से संबंधों का खुलासा किया है, जिससे उसकी आपराधिक गतिविधियों की गंभीरता और बढ़ गई है।
पुलिस ने नहीं मांगी रिमांड
गैंगस्टर अमन साव को रायपुर के गंज थाने की पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच JMFC कोर्ट में पेश किया। दोनों पक्षों की जिरह सुनने के बाद न्यायाधीश ने अमन को 28 अक्टूबर तक जेल भेज दिया। बताया गया है कि पुलिस ने अमन की और रिमांड नहीं मांगी।
लॉरेंस बिश्नोई से अमन साव का है खास संबंध
इस सीट से चुनाव लड़ना चाहता है अमन साव
चुनावी प्रक्रिया में शामिल होने के लिए साव ने प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, लातेहार की अदालत में याचिका दायर की है। यदि अदालत उसे चुनाव लड़ने की अनुमति देती है, तो वह बड़कागांव विधानसभा सीट से अपनी किस्मत आजमाएगा। इस घटना ने झारखंड चुनावी माहौल में एक नया मोड़ ला दिया है, जहां एक कुख्यात गैंगस्टर की चुनावी दावेदारी ने राजनीति और अपराध के बीच संबंधों को एक बार फिर से उजागर किया है।