रायपुर। आज रायगढ़ जिले के किरोड़ीमल नगर पंचायत CMO को एसीबी की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। एसीबी की टीम ने सीएमओ रामायण पाण्डेय को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते ट्रैप किया। एसीबी की टीम नगर पंचायत सीएमओ से इस मामले में पूछताछ कर रही है।

बताया गया कि वरूण सिंह, आजाद चौक, किरोडीमल, जिला-रायगढ़ द्वारा एन्टी करप्शन ब्यूरो, बिलासपुर में शिकायत की गई थी कि उसने अपनी कंपनी एम.एस. भवानी ट्रेडर्स का संचालन करने के लिये गुमाश्ता लाईसेंस प्रदान करने हेतु कार्यालय नगर पंचायत, किरोडीमल में आवेदन किया था जिसका लाईसेंस देने के एवज में आरोपी रामायण प्रसाद पांडेय, प्रभारी सी.एम.ओ. किरोड़ीमल नगर पंचायत, जिला रायगढ़ द्वारा 20,000 रू० रिश्वत की मांग की गई थी। प्रार्थी रिश्वत नहीं देना चाहता था अपितु आरोपी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था।

शिकायत सत्यापन के दौरान आरोपी ने प्रार्थी से 10,000 रु० ले लिये थे। इसी कड़ी में आज ट्रैप आयोजित कर आरोपी रामायण प्रसाद पांडे को प्रार्थी से शेष 10,000 रु० रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपी रामायण प्रसाद पांडे को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध धारा 7 पीसीएक्ट 1988 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जा रही है।

You missed

error: Content is protected !!