रायपुर। राजधानी में देर रात्रि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा देर रात्रि स्वयं निकल कर व्हीआईपी रोड क्षेत्र में शिकायत प्राप्त हो रहे कई कैफे एवं रेस्टॉरेंट पर रेड कर कार्यवाही कराया गया। लगातार प्राप्त हो रही शिकायतों के मद्देनजर वे सादे ड्रेस में रात्रि एक बजे ग्राहक बनकर कई रेस्टोरेंट में पहुंचे, आर्डर पर शराब सर्व करने पर पीछे इंतजार कर रही टीम से कार्यवाही कराया। निर्धारित अवधि से अधिक समय तक संचालित कैफे एवं रेस्टॉरेंट पर भी कार्यवाही हुई।
दूसरी टीमों ने भी की छापामार कार्रवाई
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले एवं नगर पुलिस अधीक्षक उरला मणीशंकर चंद्रा द्वारा भी अन्य टीम बनाकर व्ही.आई.पी रोड स्थित रेस्टॉरेंट एवं कैैफे का मुआयना किया गया। इस दौरान थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत द लिविंग रूम कैफे एवं थाना माना इलाके में 36 रेस्टॉरेंट एवं कैफे तथा द बर्न हाउस में निर्धारित अवधि से अधिक समय तक कैफे संचालित करते एवं शराब बिक्री करते पाये जाने पर संबंधितों के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गये। इस दौरान मैनेजर के साथ मालिकों के विरुद्ध भी एफआईआर दर्ज किया गया है। पुलिस ने देर रत इन होटलों में कार्रवाई की।
थाना माना में –
01. एरिया 36 रेस्टॉरेंट कैफे से आरोपी कामता कश्यप को अवैध रूप से शराब के साथ पकड़े जाने पर आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।
02. द बर्न हाउस रेस्टॉरेंट एवं कैफे से आरोपी सूरज जाटवार पिता दयाराम जाटवार उम्र 24 साल निवासी सरसींवा सारंगढ़ को अवैध रूप से शराब एवं तम्बाकू उत्पाद हुक्का एवं हुक्का का तम्बाकू के साथ गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध कोटपा एक्ट एवं आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही।
थाना तेलीबांधा –
01. होटल द लिविंग रूम कैफे के संचालक आरोपी राहुल धुप्पड़ पिता विनोद धुप्पड़ उम्र 21 साल निवासी प्रियदर्शनी नगर थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर को अवैध रूप से शराब के साथ गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध थाना तेलीबांधा में आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
साथ ही थाना तेलीबांधा क्षेत्रंातर्गत बबलू ढ़ाबा पास आरोपी अमनदीप पिता जितेन्द्र सिंह उम्र 28 साल निवाीस महावीर नगर थाना न्यू राजेन्द्र नगर को गिरफ्तार कर प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्यवाही की गई है।
थाना मंदिर हसौद –
01. पिन्टू ढ़ाबा होटल से आरोपी जतेेंन्रद सिंग पिता हरवंश सिंग उम्र 45 साल निवासी शंकर नगर थाना सिविल लाईन रायपुर को अवैध रूप से शराब के साथ गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।
02. थाना मंदिर हसौद क्षेत्रांतर्गत सार्वजनिक स्थान पर शराब पिते आरोपी अभिषेक अग्रवाल पिता विनोद अग्रवाल उम्र 33 वर्ष साकिन सफ़ायर ग्रीन फेस 1 थाना विधानसभा जिला रायपुर को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध धारा 36(सी) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
03. होटल पाजी द पिण्ड संचालक आरोपी मंजीत सिंह पिता त्रिलोचन सिंह उम्र 40 साल निवासी महावीर नगर थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर को अवैध रूप से शराब के साथ गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।
थाना न्यू राजेन्द्र नगर-
होटल सरदार द किचन के पास विवाद करते कुल 05 आरोपी आकाश ध्रुव, प्रफुल्ल भोयर, अनिल खुटे, मुकेश दास एवं पी.शिवा राव निवासी न्यू राजेन्द्र नगर के विरूद्ध थाना न्यू राजेन्द्र नगर में प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्यवाही किया गया है।
एसएसपी संतोष सिंह ने कहा है कि रायपुर पुलिस का इस तरह का चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा