जशपुर। जिले के बगीचा नगर पंचायत में उठा विवाद गहराता जा रहा है। यहां कांग्रेस समर्थित नगर पंचायत उपाध्यक्ष और तीन पार्षदों पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी (CMO) ने अभद्रता का आरोप लगाया है। उन्होंने इस मामले की शिकायत नगरीय प्रशासन विभाग के संचालक से करते हुए कार्रवाई की मांग की है।

CMO ने नगर पंचायत उपाध्यक्ष प्रमोद गुप्ता, पार्षद रामनिवास गुप्ता, मधुसूदन भगत और गीता सिन्हा पर आरोप लगाया है। संचालक को लिखे पत्र में उन्होंने शिकायत की है कि उपाध्यक्ष समेत पार्षदों ने नगर पंचायत का ताला बंद करवाकर कार्यालय के अंदर उनसे मारपीट करने की कोशिश की। इस दौरान कोई अनिष्ट होता इससे पहले ही सीएमओ ताला खुलवाकर यहां से निकल गए।

सीएमओ मुद्रिका तिवारी ने इस मामले की शिकायत थाने में भी की है। उन्होंने नगरीय प्रशासन विभाग समेत आलाधिकारियों को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है।

उधर नगर पंचायत उपाध्यक्ष प्रमोद गुप्ता ने आरोप लगाया है कि कार्यालय में बैठक हो रही थी और CMO नदारद थे। इसकी एक तस्वीर भी वायरल हुई है, जिसमें CMO की कुर्सी खाली दिखाई गई है।

You missed

error: Content is protected !!