बस्तर। पुलिस और सुरक्षा बलों द्वारा नक्सल विरोधी ‘‘माड़ बचाओं’’ अभियान चलाया गया। इस दौरान बड़ी कामयाबी हासिल हुई है।अबूझमाड़ क्षेत्रान्तर्गत यह अभियान लगातार 124 घंटों तक चलाया गया। पुलिस द्वारा चलाये जा रहे संयुक्त अभियान में नारायणपुर, कोण्डागांव एवं दन्तेवाड़ा जिले के एलिट फोर्सेस डीआरजी, एसटीएफ एवं बीएसएफ 11वी, 133वीं व 135वीं वाहिनी का बल शामिल रहा। सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच यह मुठभेड़ माड़ इलाके में हुई है।

मुठभेड़ में ये नक्सली मारे गए

जिला नारायणपुर अबूझमाड़ क्षेत्रान्तर्गत परादी के जंगल मे माड़ डिविजन के साथ पुलिस-नक्सली मुठभेड़ हुई, जिसमें DKSZC, DVCM सहित 03 हथियारबंद सीनियर कैडर माओवादी ढेर हुए हैं। मृत नक्सलियों में रूपेश DKSZC 25 लाख ईनामी तथा जगदीश DVCM 16 लाख ईनामी एवं सरिता उर्फ बसंती पद PPCM कंपनी नंबर 10 PLGA 08 लाख ईनामी महिला नक्सली रूप में शिनाख्त हुई।

कई घातक हथियार हुए बरामद

मुठभेड़ के बाद पुलिस ने घटना स्थल से AK-47 रायफल 01 सहित, INSAS 01 नग, SLR 02 नग, CARBINE 02 नग, .303 राइफल 01 नग, 12 बोर बन्दूक 01 नग, सिंगल शाट 02 नग, बी जी एल लांचर राइफल 01 नग 75 सेल नग सहित भारी मात्रा में विस्फोटक सामान व अन्य नक्सली दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद किया है। बता दें कि घटनास्थल पर खून के धब्बे दखे गए हैं जिससे सम्भावना जताई जा रही हैं कि इस मुठभे में सिर्फ तीन नहीं बल्कि और भी नक्सलियों के घायल होने अथवा मारे जाने की संभावना है।

सुकमा में नक्सलियों के सप्लायर गिरफ्तार

उधर सुकमा जिले में नक्सलियों के बटालियन नंबर 1 को विस्फोटक सामान उपलब्ध कराने वाले 2 सप्लायर्स को सुकमा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। नक्सलियों के पीएलजीए बटालियन के शहरी सप्लाई नेटवर्क की हूमन पाइंट एवं टेक्निकल पाइंट मिलने पर 25 सितम्बर को थाना सुकमा से जिलाबल की पार्टी देवी चौक पटनमपारा सुकमा की ओर रवाना हुए थे।

अभियान के दौरान सूचना मिलने पर मकान की घेराबंदी कर 2 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपना नाम मंतोष मण्डल सुकमा व एस. नार्गाजुन सुकमा का होना बताया गया।

दोनों आरोपियों के कब्जे से अलग-अलग 2 किग्रा यूरिया पाउडर, 2 डिब्बा विस्फोट करने वाला पोटेशियम नाईट्रेट, 3 डिब्बा विस्फोट करने वाला एल्यूमिनियम पाउडर, पैक करने वाला रेपर झिल्ली 2 पैकेट, एक टिफिन बम, 2 तार युक्त डेटोनेटर एवं 3 नक्सल साहित्य जिसे नक्सलियों द्वारा प्रचार-प्रसार हेतु गए दिये है एवं 2 रियल मी कम्पनी का मोबाईल सिम एवं 3 डिब्बा विस्फोट करने वाला पोटेशियम नाईट्रेट 2 डिब्बा विस्फोट करने वाला एल्यूमिनियम पाउडर, पैक करने वाला रेपर झिल्ली 3 पैकेट, एक टिफिन बम, 8 तार युक्त डेटोनेटर एवं 3 नक्सल साहित्य एक प्रिटिंग मेक टेक, एक लेपटॉप, 3 नक्सल साहित्य जिसे नक्सलियों द्वारा प्रचार प्रसार हेतु दिये है एवं दो मोबाईल बरामद किए गए।

4 साल से कर रहे थे सप्लाई

विस्फोटक सामाग्री रखे जाने के संबंध में पूछताछ करने पर दोनों व्यक्तियों द्वारा वर्ष 2020 से पीएलजीए बटालियन नक्सलियों के लिए खाद्य सामाग्री, गन पाउडर, केमिकल, डेटोनेटर, वाकी-टाकी, विस्फोटक सामाग्री इत्यादि सप्लाई करना एवं सामाग्रियों को नक्सलियों को देने के लिए रखने की बात बताई।

You missed

error: Content is protected !!