गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। कर्तव्य में गंभीर लापरवाही के चलते आदिवासी बालक आश्रम नेवरी में पदस्थ अधीक्षक और चतुर्थ वर्ग कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया है।
कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार, प्रभारी आश्रम अधीक्षक रतिलाल भानू , जो प्रधान पाठक के पद पर भी कार्यरत हैं, बिना पूर्व सूचना के 3 सितंबर को अनुपस्थित रहे। इसके अलावा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी राजेश सिंह कंवर भी गायब था। इस दौरान आश्रम में अव्यवस्था की स्थिति बनी रही, जिसके कारण वहां रहने वाले छात्रों को समय पर रात्रि भोजन नहीं मिल पाया। यह कृत्य न केवल उनकी कर्तव्य के प्रति उदासीनता दर्शाता है, बल्कि अनुशासनहीनता और कदाचरण की श्रेणी में माना गया है।
छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियमों का उल्लंघन मानते हुए दोनों को निलंबित कर दिया गया है, और निलंबन अवधि में प्रधान पाठक का मुख्यालय विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, गौरेला नियत किया गया है। भृत्य का मुख्यालय सहायक आयुक्त कार्यालय, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही होगा। दोनों को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त होगा।