बलरामपुर। जिले में FIR से छेड़छाड़ करने को लेकर आईजी ने बड़ी कार्यवाही की है। मामले में दोषी टीआई और हवलदार को निलंबित किया गया ।
सहकारी बैंक में गबन का है मामला
बलरामपुर जिले में रामानुजगंज थाना प्रभारी ललित यादव और प्रधान आरक्षक उमेश यादव पर यह कार्यवाही हुई है। मामला केंद्रीय सहकारी बैंक रामानुजगंज से जुड़ा हुआ है, जहां गबन के प्रकरण में दर्ज एफआईआर से छेड़छाड़ की गई थी।
KCC की आड़ में की गई थी गड़बड़ी
बलरामपुर SP राजेश अग्रवाल ने बताया कि वर्ष 2023 में बैंक में किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किसानों के नाम पर बैंक के कर्मचारियों ने 1 करोड़ 33 लाख रूपये की गड़बड़ी की थी जिसका बैंक के ऑडिट से खुलासा हुआ था। मामले में FIR के बाद 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। मगर गबन के मास्टरमाइंड तत्कालीन बैंक मैनेजर को बचा लिया गया और इस मामले में थाना प्रभारी और जांच अधिकारी पर FIR में फेरबदल का आरोप लगा।
सहकारी बैंक प्रबंधन ने इसकी शिकायत की और जांच के बाद अब आईजी ने थाना प्रभारी ललित यादव और हवलदार उमेश यादव को निलंबित कर दिया है।