भिलाई। आज दिनभर के शोरगुल के बाद कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव ने आखिरकार अपनी गिरफ्तारी दी। बलौदाबाजार कलेक्ट्रेट में हुए अग्निकांड को लेकर बार-बार की नोटिस के बावजूद देवेंद्र यादव ने पुलिस थाने में उपस्थिति दर्ज नहीं कराई, जिसके बाद एक और नोटिस जारी करते हुए आज सुबह से ही भारी पुलिस बल ने देवेंद्र यादव के भिलाई स्थित निवास पर डेरा डाल दिया था।

इस बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज और अन्य कई वरिष्ठ नेता भी यादव के निवास पर पहुंचे। देवेंद्र यादव के सैकड़ों समर्थक दिन भर नारेबाजी करते रहे, मगर पुलिस डटी रही। आखिरकार देवेंद्र यादव ने अपनी गिरफ्तारी दी। इससे पूर्व वे अपने हाथ में संविधान के साथ ही सतनाम समाज का झंडा लिए हुए अपने समर्थकों का अभिवादन करते हुए नजर आये।

error: Content is protected !!