रायपुर। राजधानी रायपुर में पिटबुल डॉग ने सामान की डिलीवरी करने पहुंचे ऑटो चालक पर हमला कर उसे बुरी तरह लहूलुहान कर दिया। यह घटना अनुपम नगर क्षेत्र की है।
पता चला है कि जब ऑटो चालक सलमान खान रायपुर के अनुपम नगर कॉलोनी में पार्सल छोड़ने गया तो वहां पर पिटबुल डॉग ने उस पर हमला कर उसे बुरी तरह से नोच लिया। सलमान ने किसी तरह कार पर चढ़कर अपनी जान बचाई। घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
प्रतिबंधित है कई नस्लों को पलना
भारत सरकार ने पिटबुल समेत 23 विदेशी ब्रीड के डॉग पालने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इन डॉग को इंपोर्ट करना और ब्रीडिंग अवैध घोषित किया गया है। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि रायपुर में प्रतिबंधित कुत्ते की इस नस्ल को कैसे पाला गया है?
दरअसल, विदेशी ब्रीड वाले कुत्तों द्वारा किए जाने वाले हमलों की खबरों के बाद भारत सरकार को मत्स्य पालन, पशुपालन और डेरी मंत्रालय ने इस मामले में संंज्ञान लेते हुए विदेशी ब्रीड के डॉग को चिन्हित किया, जिनमें पिटबुल, अमेरिकन बुलडॉग सहित 23 ब्रीड के डॉग पर बैन लगा दिया गया। भारत में इनमें से किसी भी ब्रीड के डॉग का इंपोर्ट और ब्रीडिंग अवैध है।
इन 23 नस्ल के कुत्तों पर लगा है बैन
पिटबुल टेरियर
टोसा इनु
अमेरिकी स्टैफर्डशायर टेरियर
फिला ब्रासीलिरो
डोगो अर्जेंटीनो
अमेरिकी बुलडॉग
बोअरबोएल कांगल
मध्य एशियाई शेफर्ड कुत्ता
कोकेशियान शेफर्ड कुत्ता
दक्षिण रूसी शेफर्ड डॉग
टॉर्नजैक
सरप्लानिनैक
जापानी टोसा
अकिता
मास्टिफ
टेरियर्स
रोडेशियन रिजबैक
वुल्फ डॉग
कैनारियो
अकबाश डॉग
मॉस्को गार्ड डॉग
केन कोर्सो
बैंडोग