बलौदाबाजार। राजधानी रायपुर की तरह पड़ोस के जिले बलौदा बाजार में भी गुंडे-बदमाशों के हौसले काफी बुलंद नजर आ रहे हैं। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि यहां के एक चौकी प्रभारी की कार को देर रात आग के हवाले कर दिया गया। आगजनी की सूचना पर जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचती तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। आग कैसे लगी और किसने लगाई, इसका पता लगाने के लिए पुलिस जांच में जुटी है|

अपराधियों पर लगाम नहीं

बलौदाबाजार जिले की पुलिस जहां एक ओर 10 जून को कलेक्ट्रेट में हुई अग्निकांड की घटना में शामिल लोगों की खोजबीन और पतासाजी में व्यस्त है, तो दूसरी तरफ अपराध भी बढ़ रहे हैं। यहां लगातार हो रही गिरफ्तारियों के बावजूद पुलिस का खौफ आपराधिक तत्वों में नजर नहीं आ रहा है। ऐसा ही एक वाकया हुआ, जिसमें निपनिया चौकी प्रभारी किशुन कुम्भकार के घर के सामने खड़ी कार में देर रात किसी अज्ञात आरोपी ने आग लगा दी|

जिम्मेदार लोगों का फोन रिसीव नहीं हुआ

कार से आग की लपटें उठते देख भाटापारा नगरपालिका के फायर ब्रिगेड की टीम को फोन किया गया, लेकिन न तो सीएमओ और न ही फायर टीम ने फोन रिसीव किया। आखिरकार निपनिया से 45 किमी दूर स्थित अमेरा की फायर ब्रिगेड को फोन किया गया, लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचती तब तक कार पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी| अब ये वारदात किसी ने पुलिस को चुनौती देने के लिए की है या फिर ये किसी सिरफिरे का काम है यह तो अपराधी के पकड़े जाने के बाद ही खुलासा हो सकेगा।

You missed

error: Content is protected !!