रायपुर। प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर दोनों प्रमुख दलों के बीच तकरार बढ़ती जा रही है, इस बीच कल विधानसभा का सत्र शुरू होने से पहले गृहमंत्री विजय शर्मा ने छह महीने के आंकड़े जारी किए हैं।इन आंकड़ों के आधार पर उन्होंने नक्सलवाद से बेहतर तरीके निपटने का दावा करते हुए कहा कि अगर कांग्रेस के कार्यकाल में किसी का केस दर्ज नहीं हुआ है, और बचा है, तो उस पर भी मामला दर्ज किया जाएगा। शर्मा ने नक्सलवाद से निपटने के लिए सरकार द्वारा की गई कार्रवाई का जिक्र करते हुए बताया कि 6 माह के भीतर लगभग 150 नक्सली मार गिराए गए हैं। वहीं करीब 526 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है।

गृह मंत्री ने बताया की इस दौरान 633 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं उन्होंने बिलासपुर के कांग्रेसी नेता अकबर खान का जिक्र करते हुए कहा कि जनवरी 2022 में आवेदन किया गया था। लेकिन अपराध दर्ज नहीं किया गया था, जिसमें अब सभी अपराध दर्ज किए गए हैं। छत्तीसगढ़ में कांवड़ यात्रियों की सुविधाओं का जिक्र करते हुए उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांवड़ यात्रा अच्छे से हो, उसके लिए प्रयास किया जा रहा है। व्यक्तिगत तौर पर कहें तो मुझे लगता है कि स्थिति थोड़ी स्पष्ट होनी चाहिए। कहां कैसा भोजन मिलेगा, मांसाहार और शाकाहार कहां मिलेगा, यह स्पष्ट होना चाहिए।कांवड़ यात्रा बहुत श्रद्धा भाव से किया जाता है। विधानसभा सत्र को लेकर सरकार की तैयारी पर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि अनुपूरक बजट भी पेश किया जाएगा। सारे विभागों बहुत सारे प्रश्न हैं, सभी प्रश्नों का समुचित जवाब दिया जाएगा।

You missed

error: Content is protected !!