रायपुर। एसटीएफ लखनऊ ने शराब घोटाले के मुख्य आरोपियों में शामिल अनवर ढेबर को आधा दर्जन आपराधिक धाराओं में गिरफ्तार किया है। रायपुर कोर्ट के निर्देशानुसार ढेबर को शुक्रवार को मेरठ कोर्ट में पेश करना होगा। अनवर पर 420,467,468,471,484 ,120b और पीएमएलए की धारा 13 (7 क) और 7 के मामले कसाना थाने में दर्ज हैं।
यूपी STF ने अनवर ढेबर की गिरफ़्तारी को लेकर एक प्रेस नोट जारी किया है, जिसमें संबंधित मामले का जिक्र करते हुए ढेबर के अलावा अन्य आरोपियों का भी जिक्र किया गया है साथ ही अपराध का विस्तृत वर्णन भी किया गया है। देखें प्रेस नोट :



