महासमुंद। महासमुंद में चुनाव के लिए गठित फ्लाइंग स्कवाड की टीम की गाड़ी में आग लग गई। यह घटना महासमुंद जिले के परसापाली की है, जहां राजस्व, आबकारी एवं SST की संयुक्त टीम आज दोपहर बलौदा थाना क्षेत्र के पलसापाली के जंगल में अवैध शराब बनाने की सूचना पर कार्यवाही के लिए गई थी। टीम जब छापा मारने गयी, तो उसी दौरान रास्ते में खड़ी की गई उनकी गाड़ी आग से जल कर खाक हो गई। आशंका है कि बदमाशों ने इस गाड़ी को आग के हवाले किया है।
सर्चिंग के बाद जब टीम वापस लौटी, तो उनकी गाड़ी पूरी तरह जल चुकी थी। उड़नदस्ता की टीम ने तत्काल इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी, जिसके बाद मौके पर एसडीएम तहसीलदार और पुलिस पहुंच गई। फ़िलहाल मामले की जांच चल रही है। बता दें कि मौके पर सरकारी जीप के साथ ही 3 गाड़ियां खड़ी थीं।
लाखों की शराब जब्त
SST की टीम ने जब मौके पर छपा मारा तब स्थल पर महुए की शराब बनाने की भट्ठी के साथ ही बड़ी मात्रा में शराब और महुआ बरामद किया गया। पुलिस के मुताबिक 6 लाख 50 हजार रूपये का महुआ एवं शराब जब्त किया गया है।
बता दें कि लोकसभा चुनाव में आचार संहिता उल्लंघन की निगरानी के लिए फ्लाइंग स्कवाड की टीम SST का गठन किया गया है। ये टीम शिकायतों की सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करती है। यह टीम कार्रवाई के लिए मौके पर गई और उधर उनके वाहन में आग लग गई। आशंका जताई जा रही है कि शरारती तत्वों ने वाहन में आग लगाई होगी, मगर पुलिस का यह भी कहना है कि शॉर्ट सर्किट भी आग लगने की वजह हो सकती है। फिलहाल आग लगने की वजह का पता लगाया जा रहा है।