कोरबा। कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा रायगढ़ से होते हुए गाड़ियों के काफिले के साथ कोरबा पहुंची, जहां तिलकेजा में भव्य स्वागत के बाद भैसमा में फूल माला आरती एवं पारंपरिक नृत्य से कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी का स्वागत किया गया। वहीं राहुल गांधी खुली गाड़ी में लोगों से रूबरू होते हुए अभिवादन स्वीकार करते रहे। महिलाओं के द्वारा फूलों की वर्षा एवं आरती की थालियों से आरती उतार कर भव्य स्वागत किया।

भैसमा में रात्रि विश्राम

राहुल गांधी आज रात्रि भैसमा में गुजरेंगे जहां उनके रुकने के लिए कार्टेज की व्यवस्था की गई है। सुरक्षा की दृष्टि से उनकी अपनी टीम के साथ कोरबा जिले सहित छत्तीसगढ़ की पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में लगी हुई है। राहुल गांधी के काफिले में 10 किलोमीटर तक गाड़ियों की लंबी लाइन की कतार लगी रही और लोग जगह-जगह सड़कों के सामने खड़े होकर हाथ हिलाकर राहुल गांधी का स्वागत करते नजर आये। वहीं खुले गाड़ी में चल रहे राहुल गांधी भी लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार करते नजर आए। कोरबा पहुंचने पर राहुल गांधी विशेष ऊर्जा से भारे नजर आए और अपने करीब राहुल गांधी को पाकर लोगों में भारी उत्साह नजर आया और लोग राहुल राहुल पुकारते हुए नजर आए। अब 12 फरवरी को सुबह राहुल गांधी सीतामढ़ी से कोरबा शहर में पदयात्रा करेंगे।

You missed

error: Content is protected !!