रायपुर। जनजातीय गौरव दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को झारखंंड के खूंटी जिले में पहुंचेंगे। यहां वे भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर PM माेदी “पीएम पीवीटीजी (विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह) विकास मिशन” शुरू कर इसके तहत शुरू किये जाने वाले स्वास्थ्य कार्यक्रमों की घोषणा करेंगे।

चुनाव में प्रचार का ऐसा तरीका..!

चुनावी राज्यों के सीमा पार पड़ोस के शहर में सभाएं करने की रणनीति के तहत पीएम नरेंद्र मोदी कल झारखण्ड में आदिवासियों के लिए नई योजना घोषित करने जा रहे हैं। वे ऐसा अक्सर प्रचार के अंतिम दिन या फिर मतदान वाले दिन करते रहे हैं।

कल छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश समेत पांच राज्यों में चुनाव प्रचार थमने जा रहा है। जहां 17 नवंबर को मतदान होना है। इनमें छत्तीसगढ़ की 70 सीटे शामिल हैं और आदिवासी बहुल कुल 29 सीटें हैं।

पीएम मोदी कल, जनजातिय गौरव दिवस के मौके पर सीमावर्ती रांची और खूंटी जिले में सभा करेंगे। इस दौरान वे देश भर के लिए 25 हजार करोड़ की “पीएम पीवीटीजी योजना” लांच कर रहे हैं।

जानिए “पीएम पीवीटीजी योजना” के बारे में…

पीएम-पीवीटीजी डेवलपमेंट मिशन कार्यक्रम का उद्देश्य कमजोर आदिवासी समूहों (पीवीटीजी) की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार लाना है। देश के 18 राज्यों के 220 जिलों के 22544 गांवों में 75 आदिम जाति के 28 लाख लोग रहते हैं। इस मिशन के तहत इन्हें सुरक्षित रहवास, इनके घरों तक सड़कें, टेलीफोन कनेक्टिविटी, बिजली जैसी बुनियादी सुविधाएं देने के अलावा स्वच्छ पेयजल, स्वास्थ्य, पोषण, स्थानीय आजीविका-रोजगार, सभी तरह के टीके, टीबी उन्मूलन, सुरक्षित मातृत्व, पीएम जनधन और पीएम पोषण योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।

You missed

error: Content is protected !!