रायपुर। कुशाभाऊ ठाकरे विश्वविद्यालय की कार्यसमिति के सदस्य राजकुमार सोनी ने जिला निर्वाचन अधिकारी को एक लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। सोनी ने विवि के कुलपति, कुल सचिव पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर प्रचार में भागीदारी की शिकायत की है। पत्र में कहा गया है कि कुलपति और रजिस्ट्रार द्वारा बिना नंबर की दो कारों का भाजपा के प्रचार प्रसार के लिए उपयोग किया जा रहा है।
सोनी ने कहा कि आधार संहिता उल्लंघन के कारण दोनों कारों को जप्त किया जाए। जिम्मेदारों से जवाब तलब हो कि ऐन चुनाव के वक्त महीनों से बिना नम्बर की कारों की क्यों पड़ी है। आचार संहिता का उल्लंघन साबित करने के लिए दोनों कार के कागजात लॉग बुक जप्त की जाये।
बिना रजिस्ट्रेशन और बिना नंबर के वाहन का राजनैतिक उपयोग करने वाले चांसलर और रजिस्ट्रार के विरुद्ध फौरन कानूनी कार्यवाही, विश्वविद्यालय की गाड़ी खरीदी के बाद दिना रजिस्ट्रेशन सौंपने के कारण डीलर पर कार्यवाही, गाड़ी रजिस्ट्रेशन में देरी पर लगने वाली पेनाल्टी और उपयोग किए गए दूरी की रिडिंग लेकर वाइस चांसलर और रजिस्ट्रार से वसुली की जाए।