मॉस्को/कीव . रूस और यूक्रेन की जंग का आज 13वां दिन है। अमेरिका, ब्रिटेन और उनके सहयोगी देश रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन को घेरने के लिए लगातार प्रतिबंधों का ऐलान कर रहे हैं। इसी क्रम में आज अमेरिका ने रूस से ऑयल और कोयला इम्पोर्ट पर बैन का ऐलान कर दिया है।
डिप्लोमैसी से इतर रूसी सेना लगातार यूक्रेन के अलग-अलग शहरों को निशाना बना रही है। इसी क्रम में सुमी शहर के रिहायशी इलाकों पर मिसाइल अटैक किया गया, जिसमें दो बच्चों समेत 21 लोगों की मौत हो गई। वहीं, यूक्रेन का दावा है कि अब तक 12 हजार से ज्यादा रूसी सैनिक मारे जा चुके हैं, साथ ही रूस के 303 टैंक और 48 लड़ाकू विमान तबाह हो चुके हैं।
बेहतर जिंदगी का ख्वाब देखने वाली आंखों में अब सिर्फ आंसू…
रूसी बमबारी के बीच लोग अपनी जान बचाने के लिए यूक्रेन छोड़ रहे हैं। इनमें बच्चे, बुजुर्गों से लेकर बीमार तक शामिल हैं। इस तस्वीर को देखकर आप समझ सकेंगे कि कल तक बेहतर जिंदगी का ख्वाब देखने वाली आंखों में अब केवल आंसू बचे हैं।
जंग के अहम अपडेट्स –
- यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा कि दुनिया ऐसे ही दूर खड़ी रही तो हम सब हार जाएंगे। हम अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ रहे हैं। दुनिया को हमें बचाना चाहिए।
- रूस ने चेतावनी दी है कि वो जर्मनी के लिए गैस पाइपलाइन बंद कर सकता है।
- रूस ने लगातार दूसरे दिन नागरिकों को निकालने के लिए सीजफायर जारी रखने की बात कही है। आज कीव, खार्किव, सुमी, चर्नीहीव और मारियुपोल शहरों में युद्ध विराम रहेगा।
- यूक्रेन ने रूस के मेजर जनरल विटैली गेरासिमोव को मार देने का दावा किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक वे खार्किव के पास यूक्रेन और रूस की सेनाओं के बीच जंग में मारे गए।
- यूक्रेन का दावा है कि रूस के हमले में अब तक 203 स्कूल और 34 हॉस्पिटल तबाह हो चुके हैं। इस बीच, युद्ध विराम को लेकर दोनों देशों के बीच तीसरे दौर की बातचीत बेनतीजा रही।
- रिपोर्ट्स के मुताबिक रूस ने दावा किया है कि यूक्रेन अपने चेर्नोबिल के खराब पड़े न्यूक्लियर प्लांट में डर्टी बम डेवलप करने में जुटा हुआ था।
- यूक्रेन ने कहा है कि सोमवार को मार्किव बेकरी पर रूसी हमले में 13 नागरिकों की मौत हुई है।
- कीव में आम लोगों को निकालने के लिए बनाए गए ह्यूमन कॉरिडोर पर रूसी अटैक में दो बच्चों समेत 8 लोगों की मौत हुई है।
- यूक्रेन के पूर्व राष्ट्रपति विक्टर यानुकोविच ने जेलेंस्की से किसी भी कीमत पर युद्ध रोकने की अपील की है।
- यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का दावा है कि 13 दिन की जंग में रूस के इतने एयरक्राफ्ट तबाह हो चुके हैं, जितने 30 साल में भी नहीं होते।
- यूक्रेन के सुमी शहर में जिस जगह भारतीय छात्र फंसे हुए हैं, रूस ने उस इलाके में तीन दिन में 500 किलोग्राम के कई बम बरसाए हैं।